West Bengal Elections 2026 : बंगाल में बाबरी मस्जिद विवाद से कितना बदल जाएगा चुनाव का समीकरण?
पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव की हलचल तेज होने लगी है, और इसी राजनीतिक माहौल में मुर्शिदाबाद एक नई वजह से चर्चा में आ गया है... यहां एक मस्जिद उसी ढांचे पर बनाई जा रही है, जैसा अयोध्या की ध्वस्त हुई बाबरी मस्जिद का था... ये निर्माण तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड किए गए विधायक हुमायूं कबीर की निजी पहल पर किया जा रहा है... कबीर ने 22 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की है और वो दावा करते हैं कि ये पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की AIAIM के साथ गठबंधन करेगी... कबीर का कहना है कि वो आगामी चुनावों में बंगाल की 135 चुनिंदा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और 2026 के परिणामों में किंगमेकर बनकर उभरेंगे... हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का बड़ा हिस्सा इस दावे को फिलहाल एक चुनावी स्टंट के रूप में देख रहा है... मगर जिस तरह उन्होंने मस्जिद निर्माण, मुस्लिम पहचान और ओवैसी के साथ संभावित गठबंधन का मिश्रण पेश किया है, उससे राज्य की राजनीति में नई चर्चा जरूर शुरू हो गई है...