Pak PM Shehbaz Sharif की बेइज्जती पर आपकी हंसी नहीं रुकेगी! | ABPLIVE
एबीपी लाइव | 13 Dec 2025 04:22 PM (IST)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पाक पीएम को ऐसा इग्नोर किया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दरअसल ये दोनों नेता तुर्कमेनिस्तान को पाहुचे। व्हेन अयोजित तुर्कमेनिस्तान पीस फोरम के दौरन रूसी राष्ट्रपति और पाक पीएम शाहबाज के अलावा भी कई नेता थे। लेकिन एक फोटो ऑप के लिए पुतिन और शहबाज काफी करीब खड़े हुए। राष्ट्रपति पुतिन को उनकी जगह दिखते हुए अधिकारी लेकर जा रहे थे। वह वक्त पुतिन ऊपर की तरफ देखते हैं.. शाहबाज शरीफ स्माइल पास करते हैं... लेकिन फिर नोटिस करते हैं कि पुतिन उनका ट्रैफ देख ही नहीं रहे थे, बल्की उनके बाजू में खड़े एक और देश के प्रतिनिधि को देख कर स्माइल पास कर रहे थे। इसके बाद पाक पीएम अपना सा मुंह लेकर रह गए और फिर मुस्कुराना बंद कर दिया...