Ram Mandir निर्माण से जुड़ी बड़ी ख़बर, टेस्टिंग में फेल हुए नींव के पिलर: Champat Rai| ABP Ganga
ABP Ganga | 24 Dec 2020 04:42 PM (IST)
अयोध्या के राम मंदिर निर्माण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मंदिर निर्माण के पिलर पर चंपत राय का कहना है कि मंदिर की बुनियाद के पिलर टेस्टिंग के दौरान फेल रहे हैं. ऐसे में सभी के सभी 1200 पिलर की बुनियाद के स्ट्रक्चर की डिजाइन में संशोधन होगा. इस बारे में देश के कई बड़े विशेषज्ञ 15 दिनों से बैठक कर रहे हैं.