बस्ती : मदद का सिर्फ इंतजार है,डरा रहा सरयू का बढ़ता जलस्तर
ABP Ganga | 19 Aug 2020 08:57 AM (IST)
बस्ती में भी सरयू लोगों को डरा रही है... सरयू किनारे बस कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं...लेकिन यहां लोगों को 40 साल से बांध का निर्माण ना होने से अब तक इंतजार है... यहां लोगों की मानें तो हर साल ऐसे ही बदतर हालात होते हैं...लोगों की मानें तो केशवपुर तक बांध निर्माण हुआ लेकिन अभी 4 किमी का इलाका ऐसा है जहां बांध ना बनने से हालात बदतर हैं...स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाढ के दौरान शासन के उच्चाधिकारी दूर के गांवों से ही निरीक्षण कर वापस चले जाते हैं।