Jeffrey Epstein की फाइल आई बाहर, Bill Gates के साथ लड़की कौन... कई लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर
दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल कहे जाने वाले यानी जेफ्री एपस्टीन की फाइल सार्वजनिक होने वाली है... हो सकता है जब आप ये वीडियो देख रहे हों तब तक वो जारी हो भी जाए... और इस फाइल से पूरी दुनिया में तहलका मच सकता है... सबकी निगाहें इस फाइल पर टिकी है... क्योंकि इसमें दुनिया के कई नेताओं के अय्याशी के काले चिट्ठे हैं... फिलहाल इस फाइल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं... जिसने सनसनी मचाना शुरू कर दिया है... इन तस्वीरों में एपस्टीन कई प्रभावशाली और धनी व्यक्तियों के साथ विभिन्न सामाजिक आयोजनों में नजर आ रहे हैं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, फिल्ममेकर वुडी एलन, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, फिलॉस्फर नोम चॉम्स्की और पूर्व ट्रंप सलाहकार स्टीव बैनन समेत कई लोग नजर आ रहे हैं. वहीं, जारी की कई तस्वीरों में से दो तस्वीरों में बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं.