Bahraich Police Gaurd of Honour Row: कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' परयूपी में बवाल, DGP ने 'नाप' दिया..!
एबीपी लाइव | 19 Dec 2025 06:24 PM (IST)
आस्था, अफसरशाही और प्रोटोकॉल एक ही फ्रेम में नजर आ जाए तो क्या होगा उत्तर प्रदेश के बहराइच में ऐसा ही कुछ हुआ कि लखनऊ तक अफसर हरकत में आ गए...आनन-फानन में एसपी साहेब को लखनऊ से फैक्स भेजा गया जिसमें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था... नमस्कार मैं खुशी चौधरी और चलिए जानते हैं पूरी खबर