UP Budget 2023 : बजट से 'वन ट्रिलियन' की लकीर, चमकेगी यूपी की तकदीर? | CM Yogi on Budget | UP News
ABP Ganga | 22 Feb 2023 11:22 PM (IST)
आज विश्लेषण में बात... बजट पर वन ट्रिलियन की लकीर,चमकेगी यूपी की तकदीर... यूपी सरकार ने 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. इस बजट के जरिए सरकार यूपी को देश की ग्रोथ का इंजन और वन ट्रिलियन इकॉनोमी की दिशा में मील का पत्थर बता रही है. अब सवाल इस बात का है कि सरकार जिस तरह से दावे कर रही है और जिस तरह से यूपी के विकास की तस्वीर खींच रही है. क्या आने वाले साल में देश की ग्रोथ का सबसे बड़ा इंजन बन पाएगा ?