कोहरे की चादर में गायब हो गया दिल्ली का Akshardham मंदिर, Air Pollution में घुट रहा लोगों का दम !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 09:50 AM (IST)
बीते 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया और सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. दिन भर ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले येलो अलर्ट और बाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, क्योंकि 20 दिसंबर इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. अब सिर्फ रात नहीं बल्कि दिन में भी कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे और लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.