Ganesh Chaturthi पर करिए 'बप्पा' के चिंतामणि गणेश स्वरूप के दर्शन | Varanasi | Hindi News
ABP Ganga | 10 Sep 2021 04:17 PM (IST)
आज गणेश चतुर्थी है और धार्मिक नगरी काशी में गणेश उत्सव की धूम है आज के दिन ही बप्पा का जन्मदिवस भी मनाया जाता है और हम आपको भगवान गणेश के उस रूप के दर्शन कराने जा रहे हैं जो अद्भुत है भगवान का ये स्वरूप है चिंतामणि गणेश।