Asad के एनकाउंटर पर STF के ADG अमिताभ यश ने बताई सबसे बड़ी बात | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 13 Apr 2023 09:38 PM (IST)
अब बात एसटीएफ की उस जांबाज टीम की ..जिसने आखिरकार बड़े ऑपरेशन को अंजाम की तरफ..कुछ कदम और आगे बढ़ा दिया है। इस वक्त एसटीएफ के एडीजी.. अमिताभ यश हमारे साथ जुड़ रहे हैं....अमिताभ जी...आपका एबीपी गंगा पर स्वागत है। आज पूरे देश की नजरें आपकी तरफ हैं...यूपी एसटीएफ ने जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया है...उसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं... .मेरा आपसे पहला सवाल है कि -
ये ऑपरेशन एसटीएफ के लिए मुश्किल था...कितनी चुनौतियां थीं ?