ABVP सिर्फ मार्केटिंग में लग जाता है, SP नेता Neha Yadav ने ऐसा क्यों कहा ?
ABP Ganga | 26 Sep 2022 04:53 PM (IST)
Allahabad university fees hike Protest : सपा नेता नेहा यादव ने ABVP को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग कुछ काम करते नहीं है. जब भी कोई आंदोलन होना शुरू होता है, तो अपनी मार्केटिंग में लग जाते हैं. धरातल पर इनका कुछ भी नहीं.