मंत्री Sanjay Nishad की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसी SUV...बिगड़ा कार का बैलेंस
ABP Ganga | 01 Nov 2022 12:33 PM (IST)
बस्ती में मंत्री संजय निषाद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है...यहां सुरक्षा घेरे को तोड़ मंत्री के काफिले में एक एक्सयूवी कार घुस गई...मंत्री के काफिले में घुसी कार का नंबर UP 32 MP 4528 है...इस काफिले में SUV कार घुसने से टोल प्लाजा पर मंत्री की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया...हालांकि टोल कर्मियों की सूझबूझ से टोल प्लाजा के बैरियर से टकराने से मंत्री की गाड़ी बच गई...मंत्री के काफिले में एक्सयूवी गाड़ी घुसने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई...इस घटना के बाद मंत्री संजय निषाद ने सीओ को घटना से अवगत कराकर जांच के निर्देश दिए हैं...