Dehradun में लगातार चौथे दिन युवाओं का धरना जारी, पुलिस ने युवाओं के नाम पते किए नोट
ABP Ganga | 13 Feb 2023 01:00 PM (IST)
देहरादून- आज चौथे दिन भी युवाओं का धरना जारी
पेपर लीक मामले पर युवाओं का प्रदर्शन जारी
शहीद स्मारक पर युवाओं का सत्याग्रह
अधिकारियों के समझाने के बाद भी डटे हैं युवा
पुलिस ने धरने पर बैठे युवाओं के नाम पते किए नोट
धरने से कोर्ट परिसर के तमाम कामकाज हो रहे प्रभावित
युवाओं को धरने से हटाना पुलिस के लिए बनी है चुनौती