2024 में बड़ी लड़ाई की तैयारी, जातीय जनगणना पर जंग जारी ! | Akhilesh yadav on Caste Census | UP News
ABP Ganga | 23 Feb 2023 11:53 PM (IST)
बात जनगणना पर अखिलेश के संदेश की, क्योंकि अखिलेश यादव ने 1 घंटा 35 मिनट के अपने भाषण में सबसे ज्यादा हमला जातीय जनगणना को लेकर ही बोला. अखिलेश ने कहा कि बिना जातीय जनगणना के सबका साथ सबका विकास मुमकिन नहीं है. लेकिन अखिलेश के इस बयान पर मायावती ने ये कहते हुए चुनौती दे दी है कि जब सूबे में सपा की सरकार थी तब उन्हें इसकी याद क्यों नहीं आई.