Prayagraj Bulldozer Action : एक्शन में खाकी, अब किसका नंबर बाकी ? | Umesh Pal Case Update | UP News
ABP Ganga | 03 Mar 2023 10:57 PM (IST)
आज विश्लेषण में सबसे पहले बात अतीक के गुर्गों पर तीसरी स्ट्राइक, बुलडोजर की मार से माफिया के खेमे में माहौल टाइट. क्योंकि पिछले तीन दिन से पीला पंजा तबाही बनकर अतीक के गुर्गों की शामत ला रहा है. तीन दिन में अतीक के तीन गुर्गों की कमर तोड़ दी है. और अब दहशत का आलम ये है कि अतीक का पूरा गैंग डर के साये में है कि पता नहीं कब किसका नंबर आ जाए. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बुलडोजर तो चल रहा है, लेकिन अभी तक उमेश पाल की हत्या करने वाला कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा गया है.