Mayawati का 'मंडल प्लान', तूफानी रफ्तार से कसी जा रही कमान ! | BSP Plan for 2024 Election | UP News
ABP Ganga | 17 Jan 2023 10:36 PM (IST)
बात बसपा की... जिसने यूपी में खोई हुई सियासी जमीन को वापस हासिल करने के लिए... रणनीतिक रफ्तार तेज कर दी है... इसके लिए पार्टी ने पूरा खाका खींचकर काम भी शुरू कर दिया है... सबसे पहले बसपा ने मंडल स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने शुरू किए... जिसके तहत अब तक 17 मंडल में कार्यक्रम हो चुके हैं... अब जैसे ही ये मंडल सम्मेलन खत्म होंगे...बसपा जिला स्तर पर अभियान शुरू कर देगी...