लोकसभा चुनाव 2024 के लिए Mayawati की बड़ी तैयारी, 10-10 नाम का पैनल तैयार करा रही BSP
ABP Ganga | 09 Jun 2023 11:19 AM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा की बड़ी तैयारी
2024 के लिए हर मंडल से 10-10 नाम का पैनल तैयार करा रही बसपा
मंडल से आने वाले नामों के आधार पर क्षेत्र की होगी समीक्षा
मायावती पैनल से बातचीत कर लोकसभा में पार्टी के हालात जानेंगी
प्रभारियों को रोजाना चार से पांच छोटी-छोटी बैठक करने के निर्देश
हर बैठक की तस्वीरें बसपा मुख्यालय को भेजने के निर्देश
बसपा में समाज के लोग की हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना
जिन क्षेत्रों में पार्टी को छोड़कर बड़े नेता गए वहां उस बिरादरी के लोगों को बढ़ावा