Manish Gupta Case: मनीष के 'गुनहगार' कब होंगे गिरफ्तार ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 01 Oct 2021 04:11 PM (IST)
मनीष गुप्ता मौत मामले में ABP गंगा के संवाददाता ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर भरोसा है, लेकिन पुलिस पर नहीं। मनीष की पत्नी ने सीएम से जांच और न्याय की गुहार लगाई। मनीष गुप्ता की मौत को 3 तीन हो गए हैं लेकिन अब तक गुनहगार फरार हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक गिरफ्तार होंगे मनीष के गुनहगार ?