Mahant Narendra Giri case: आद्या तिवारी और संदीप का केस से क्या है कनेक्शन ? Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 23 Sep 2021 09:12 PM (IST)
Mahant Narendra Giri के मौत पर कई राज खुलरहे हैं साथ ही सई सवाल भी सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही अब लेटे हुए हुनमान मंदिर का भी कनेक्शन सामने आया है। जिसमें आद्या तिवारी का नाम सामने आया है। आद्या तिवारी इसी मंदिर का पुजारी था। आद्या तिवारी के बेटे संदीप की यहां फूल दुकान थी। हर दिन दुकान से करीब 5 हजार तक की कमाई थी 8 महीने पहले आद्या तिवारी को महंत ने डांटकर भगा दिया था। 2 महीने पहले फूल दुकान से संदीप को भी हटा दिया था। मठ के अंदर इसको लेकर हुआ था विवाद । पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।