कैश कांड में पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अगला गाज किस पर ?
ABP Live Podcasts | 11 May 2022 08:49 PM (IST)
आज झारखंड के कैश कांड में नई Update आया है। झारखंड की माइनिंग सेक्रेटरी IAS पूजा सिंघल को ED ने गिरफ्तार कर लिया गया है। IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी झारखंड के खूंटी में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने की है। ED सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल ED के सवालों से बचती रही। माना जा रहा है कि इस केस में आगे उनके पति की भी गिरफ्तारी किया जा सकता है। क्योंकि उनके CA सुमन कुमार की गिरफ्तारी दो दिन पहले ही हुआ है।