Khatauli में साथ दिखेंगे Jayant Chaudhary-Chandra Shekhar Azad, प्रत्याशी के लिए करेंग प्रचार
ABP Ganga | 02 Dec 2022 07:55 AM (IST)
खतौली में आज जयंत और चंद्रशेखर मदन भैया के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे...जयंत खतौली में रोड शो करेंगे... वे दिन में 6 नुक्कड़ सभाएं और दोपहर में 3 बजे रोड शो करेंगे...इसके साथ ही आज खतौली में आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर भी कमान संभालेंगे....वे 9 जनसभाएं करेंगे...इधर बीजेपी बूथ प्लान को और मजबूत करेगी, खतौली के 6 मंडल में 7 मंत्री चुनाव रणनीति तैयार करेंगे...चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में हर बूथ को मजबूत करने पर बीजेपी का फोकस है