वायरल बुखार के 'डेडली सायरन' से यूपी कैसे बचाया जाए ? | Mudde Ki Baat | Hindi News
ABP Ganga | 03 Sep 2021 10:26 PM (IST)
बात वायरल बुखार के डेडली सायरन की, क्योंकि डेंगू और वायरल बुखार ने पूरे यूपी को अपनी चपेट में ले लिया है. मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार स्थिति ठीक करने का दावा कर रही है लेकिन विपक्ष असली आंकड़े छुपाने का आरोप लगा रहा है और अब सवाल इस बात का है कि वायरल बुखार के इस डेडली सायरन से यूपी कैसे बचाया जाए.