Gorakhpur: हमलावर मुर्तजा का 'हैंडलर' कौन, इस हमले के पीछे क्या है आतंकी कनेक्शन? | Ahmad Murtaza
ABP Ganga | 04 Apr 2022 08:41 PM (IST)
गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों पर जो हमला मामले को लेकर पूरी जांच चल रही है. PAC जवानों पर धारदार हथियार से हमला बोलने वाला मुर्तजा अहमद अब्बासी IIT बॉम्बे का छात्र रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले से पहले नेपाल के चार लोगों ने मंदिर की रेकी की थी. देखें ये रिपोर्ट-