Prayagraj में फिर बमबाजी, पूर्व MLA के घर पर बदमाश ने फेंका बम,CCTV आया सामने
ABP Ganga | 10 Aug 2022 07:21 PM (IST)
यूपी के प्रयागराज में एक बार फिर से बमबाजी की घटना सामने आई है. यहां बदमाश ने पूर्व विधायक के घर पर बमबाजी की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बता दें पिछले 22 दिनों में यह बमबाजी की 6वीं वारदात है.