Aryan Khan Case: जेल में Aryan की नई पहचान कैदी 'नंबर 956', अब खाने में नहीं मिलेगी छूट| Hindi News
ABP Ganga | 15 Oct 2021 10:53 PM (IST)
जेल में आर्यन खान की नई पहचान कैदी नंबर 956। घर से आए कपड़े पहनने की मिली इजाजत लेकिन खाने में नहीं मिलेगी कोई छूट। बता दें कि अब आर्यन को कोई बाहर का खाना नहीं मिलेगी यानी की उन्हें अब जेल का ही खाना खाने को मिलेगा। बता दें कि आर्यन को अब 20 अक्टूबर तक जेल में रहना है। क्वारंटाइन खत्म होने के बाद आर्यन को अब जेल में अन्य कैदियों के साथ शिफ्ट कर दिया गया है।