पत्नी Sunita Ahuja आहूजा संग विवाद पर Actor Govinda ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे खिलाफ बड़ी साजिश
Bollywood के Hero Number One Govinda भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, मगर पत्नी सुनीता संग अपने रिश्ते को लेकर वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में ANI से बात चित के दौरान उन्होंने बताया
Govinda कहते है की "मुझे यह पहले ही बताया गया था कि इस पूरे मामले में मेरे अपने घर-परिवार के लोग भी unknowingly इस्तेमाल हो सकते हैं। उन्हें यह अंदाज़ा भी नहीं होगा कि वे एक बड़ी conspiracy का शुरुआती हिस्सा बनते जा रहे हैं, इस तरह पहले इंसान को परिवार से अलग किया जाता है, फिर धीरे-धीरे समाज से, मेरे साथ भी यही हुआ, इतने सालों तक मुझे काम से दूर रखा गया, मेरी फिल्मों को market नहीं मिली, लेकिन मैं इसे रोना नहीं मानता
इसके साथ ही वह बताते है की अक्सर कहा जाता है कि जो चाहिए वो मिलता नहीं और जो मिलता है वो चाहिए नहीं, Govinda कहते है की महिलाओं का thought process अलग होता है, इसके साथ ही वह बताते है पहले बदनाम किया जाता है, फिर समाज के सामने कुछ आरोप थोप दिए जाते हैं, मेरे साथ भी शुरुआती दौर में ऐसा हुआ था, जब एक व्यक्ति ने मुझ पर गंभीर आरोप लगाने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में वो खुद expose हो गया
Govinda बताते है film industries में जब आपकी popularity एक सीमा से बाहर निकलती है, तो success के साथ distractions, negativity और unexpected लोग भी सामने आते हैं, यही fame और fortune की cost है, यह सब कुछ माफ नहीं करती, मैंने यह सब अपने एक senior artist के साथ होते हुए देखा है, और फिर वही दौर मेरे जीवन में भी आया, मैं कोई बड़ा planner नहीं हूं, बस जो काम मिला, ईमानदारी से किया, आज मेरी यही प्रार्थना है कि ईश्वर मुझे इस दौर से बाहर निकाले, बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखे और इस लंबे struggle के बाद जीवन में शांति बनाए रखे।
आपका इस पूरी controversy पर क्या कहना है हमें Comments में जरूर बताएं