Sunita Ahuja पर Govinda का जवाब: अपने खिलाफ साजिश की बात की खुलकर चर्चा
अमित भाटिया | 19 Jan 2026 07:03 PM (IST)
Govinda ने कहा कि जब वह दूसरों के interviews देखते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि किसी के दिल में क्या है। अगर कहीं उनका कोई शब्द किसी को चोट पहुचता है, तो वह क्षमा चाहते हैं। लेकिन इसे यह समझने की गलती न की जाए कि वे कमजोर हैं। उन्होंने अपने वर्षों के काम और सेवाओं की ओर भी ध्यान देने की appeal की।उनका कहना है कि किसी भी स्थिति में गलत को गलत कहने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। लेकिन यह भी जरूरी है कि सही और गलत का निर्णय केवल वही करें जो स्थिति का हिस्सा हैं। वे किसी से कोई Opinion नहीं लेते, केवल अपनी माता और गुरु, और समाज के आशीर्वाद पर विश्वास करते हैं। उनकी प्रार्थना है कि लोग शोषण न करें, और वे अपने कार्यों और आशीर्वाद के माध्यम से सही मार्ग पर बने रहें। यही वजह है कि वे आज जिस मुकाम पर हैं Govinda बनने तक पहुंच सके हैं।