Udham Singh Nagar में हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, UP से लाते थे हथियार
ABP Ganga | 09 Dec 2022 10:22 AM (IST)
उधम सिंह नगर में हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश...पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो तस्करों को दबोचा...यूपी के हथियार लाकर उत्तराखंड में करते थे सप्लाई...चार पिस्टल, तीन तमंचा और 76 कारतूस बरामद...तस्कर शमशेर सिंह यूपी के बरेली का रहनेवाला...दोपहरिया थाना क्षेत्र के पुलभट्टा का इश्मीत सिंह गिरफ्तार.