Covid Attack: श्मशानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहीं लाशें, ALL IS WELL के दावों की खुली पोल
ABP Ganga | 16 Apr 2021 04:33 PM (IST)
आगरा के ताजगज स्थित श्मशान घाट पर लगातार पहुंच रही लाशों को देखकर साफ जाहिर होता है कि आगरा प्रशासन आंकड़ों की बाजीगरी से शहर के हालातों को ALL IS WELL बता रहा है, लेकिन आगरा प्रशासन आंकड़े छिपा रहा है, आज ABP गंगा जब मोक्षधाम श्मशान घाट पहुंचा तो पाया कि सामान्य श्मशान घाट हो या विद्युत शवदाह गृह दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में लोग अपने स्वजनों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं।