Abhyuday Yojana: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, निर्धन विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा|
एबीपी न्यूज़ | 09 Mar 2021 02:48 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अभ्युदय योजना की शुरुआत की है. इससे निर्धन बच्चे भी कोचिंग पढ़कर आईएएस, आईपीएस, बैंकर और सेना के अधिकारी बन सकते हैं. योजना का मकसद ऐसे छात्रों की मदद करना है, जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन पैसे के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं. इन बच्चों को मुफ्त में कोचिंग पढ़ा रहे हैं यूपी में तैनात आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस के अलावा विषयों के विशेषज्ञ. अभ्युदय के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुफ्त में टैबलेट भी दिए जाएंगे. आपको भी करवाना है रजिस्ट्रेशन तो फिर लॉगइन कीजिए abhyuday.up.gov.in पर.