बजट 2019: सरकार ने मिडिल क्लास को दिया 5 लाख तक टैक्स में छूट, लोकसभा में गूंजा- 'मोदी, मोदी'
ABP News Bureau | 01 Feb 2019 01:15 PM (IST)
वित्त मंत्री ने कहा कि जरूरी हो जाता है कि टैक्स रिफॉर्म का फायदा टैक्सपेयर्स को मिल पाए. टैक्सपेयर्स के पैसे से 50 करोड़ भारतीयों का भला हुआ है. वित्त मंत्री ने एलान किया कि 5 लाख रुपये तक की आय वालों को सालाना कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इस तरह 5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री हो गई है. इस एलान के बाद लोकसभा में मोदी मोदी के नारे लगने लगे.