Breaking News : Lucknow में अरशद नाम के युवक ने अपनी मां समेत 4 बहनों की हत्या की
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Jan 2025 10:51 AM (IST)
राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. नए साल के मौके पर आरोपी ने चार बहनों और मां को मार डाला. एस साल के पहले दिन लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई घटना दिल दहलाने वाली है. आरोपी ने अपनी मां अस्मा समेत बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या की है. आरोपी युवक अरशद आगरा का बताया जा रहा है.