पति, पत्नी और वो: देखिए N.D. तिवारी के बेटे रोहित शेखर के मर्डर की मिस्ट्री
ABP News Bureau | 26 Apr 2019 07:54 AM (IST)
एन.डी.तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत की खबर ने देश को सदमे में ला दिया था. लेकिन जब इस हत्या कांड की परत खुली तो शेखर की पत्नी अपूर्वा ही इसकी आरोपी निकली. लेकिन आखिर वो क्या वजह थी अपूर्वा ने अपने ही पति का कत्ल करने में कोई संकोच नहीं किया. सनसनी में देखिए रोहित शेखर की मर्डर मिस्ट्री के बारे में.