ईद पर कश्मीर में 'मूसा और मसूद' के पोस्टर क्यों ? देखिए मास्टर स्ट्रोक फुल 05.06.2019
ABP News Bureau | 05 Jun 2019 11:00 PM (IST)
आज पूरा देश ईद मना रहा है. मोहब्बत बांट रहा है, एक दूसरे को गले लगा रहा है लेकिन आज कश्मीर से जो तस्वीरें आयीं उसे देखकर गुस्सा भी आया और तकलीफ भी हुई. श्रीनगर और सोपोर में कुछ लोगों ने अमन के इस त्योहार को भी नहीं बख्शा. पत्थरबाजी की, हत्या की, भारत के खिलाफ नारे लगाये. सवाल है कि ईद के दिन जिन लोगों के हाथों में पत्थर थे, क्या वे खुद को असली मुसलमान कह सकते हैं. धर्म के नाम पर जो देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं, ,क्या वो सच में इस्लाम को मान रहे हैं ?