बजट 2019: उच्च शिक्षा के लिए सरकार खोलेगी 7 नए IIT, 7 IIM, 14 IIIT,1 NIT और 4 NID- राष्ट्रपति कोविंद
ABP News Bureau | 31 Jan 2019 03:30 PM (IST)
हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बेटी-बेटे अच्छी तरह पढ़-लिख कर जीवन में आगे बढ़ें। उच्च स्तरीय प्रोफेशनल एजुकेशन के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर रही है और 7 IIT, 7 IIM, 14 IIIT,1 NIT और 4 NID की स्थापना की जा रही है।