YES Bank घोटाले में 'द थ्री सिस्टर्स' पर कसा CBI का शिकंजा, जांच के दायरे में पूरा परिवार
shubhamsc | 09 Mar 2020 10:42 PM (IST)
मुंबई में 'द थ्री सिस्टर्स' कंपनी के ऑफिस में CBI की छापेमारी. भ्रष्टाचार में कपूर एंड फैमिली के 7 ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी .'द थ्री सिस्टर्स' के ऑफिस सील किए गए...राणा कपूर की बेटियां मालकिन. 3700 करोड़ के लोन देने के बदले 600 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप.