Afghanistan में Taliban की 'अंतरिम' या 'अंतिम' सरकार | Col Danveer Singh Analysis
ABP News Bureau | 11 Sep 2021 10:56 PM (IST)
सड़कों पर संग्राम – यानी तालिबान का विरोध शुरु. तिजारत पर अमेरिकी लगाम यानी – अफगानिस्तान का सेंट्रल बैंक अमेरिका में है. 30 दिन में राशन होने को है तमाम- मतलब अफगानिस्तान में राशन खत्म होने को है. ये तीन बातें नहीं तीन वजहें हैं जिनकी वजह से तालिबान की ये अंतरिम सरकार उसकी अंतिम सरकार बन सकती है और इसको साबित करने के लिए हम आपको इस शो के दौरान पांच ऐसे सबूत रखेंगे जिससे ये साबित हो जाएगा कि तालिबान की सरकार को मिला ये मौका उसके लिए अंतिम मौका ही है.