Champions Trophy में टीम इंडिया की जीत पर 'नफरत के पत्थर' क्यों? राजनीतिक विश्लेषक ने क्या कहा? | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Mar 2025 11:16 AM (IST)
बात टीम इंडिया की जीत के जश्न और उस जश्न में हुए विवाद की...पथराव की...घटना बीती रात की है...जब मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू मे भारत की जीत के जश्न का माहौल अचानक से हिंसा में बदल गया...टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो जश्न के लिए कुछ लोग जुलूस लेकर निकले...इस जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई...और विवाद इतना बढ़ गया कि कि पथराव शुरू हो गया...इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए....घरों के बाहर खड़े वाहनों को तोड़ना शुरू कर दिया...दुकानों को आग के हवाले करने लगे....जानकारी मिलते ही भारी तादाद में पुलिस मौके पर पहुंची...आला अफसरों ने भी मोर्चा संभाला...हालात काबू में करने के लिए लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े...घटना बीती रात की है....फिलहाल हालात काबू में हैं