Uttarakhand Paper Leak: धामी सरकार पर छात्रों का 'अटैक', CBI जांच की मांग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 10:58 PM (IST)
उत्तराखंड में पेपर लीक के मुद्दे पर छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। हल्द्वानी में प्रतियोगी छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, जबकि देहरादून में भी आंदोलन हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि पकड़े गए आरोपी सिर्फ प्यादे हैं और असली मास्टरमाइंड अभी भी आजाद हैं। छात्रों ने CBI जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले को अपनी सरकार के खिलाफ साजिश बताया है और कहा है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति का जिक्र करते हुए कहा, "किसी भी कीमत पर युवाओं के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। चाहे कोई भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ़ कार्रवाई होगी।" सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की है। मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद हकमसे और पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया गया है और कई कर्मचारी भी सस्पेंड किए गए हैं। सरकार ने जांच पूरी होने तक परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी है, जिससे ईमानदारी से परीक्षा देने वाले छात्र मायूस हैं।