US attack on Iran: ईरान पर अमेरिकी हमला, परमाणु ठिकानों पर कार्रवाई के बाद ट्रंप का बयान, वैश्विक तनाव बढ़ा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 23 Jun 2025 10:05 AM (IST)
मिडिल ईस्ट की जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ईरान और इजराइल की टकराव की आग में अब अमेरिका भी खुलकर कूद चुका है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर इतिहास का सबसे सफल सैन्य हमला किया है. इस बीच पाकिस्तान कूद पड़ा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने X पोस्ट में बताया कि ईरान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जा रही है. इसे पाकिस्तान, चीन और रूस का समर्थन है. अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़े हमले के बाद यह कूटनीतिक हलचल तेज हुई है.