UP Politics: भगवान राम को लेकर SP सांसद के बयान ने मचाया बवाल ! | Virendra Singh | RAM
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jan 2026 06:16 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन अभी से माहौल गर्म है, पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं, जाति और धर्म का का कार्ड भी खूब खेला जा रहा है... इसी बीच चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का एक बयान सामने आया है जिसको लेकर विवाद बढ़़ सकता है। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि भगवान राम विचारों से समाजवादी थे, यही वजह है कि भगवान राम ने PDA समाज से मदद ली थी। उन्होंने दूसरे राजाओं से मदद लेने की जगह निषाद समाज और वनवासियों का समर्थन लिया। ये सभी लोग PDA समाज से आते हैं..