UP International Trade Show: UP बना 'मैन्युफैक्चरिंग हब', Mobile-Defense में नए रिकॉर्ड!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 12:50 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना ने यूपी के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाई है. भारत अब इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बन गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है. आज पूरे भारत में जितने मोबाइल फ़ोन बनते हैं, उसमें से लगभग 55% मोबाइल यहाँ उत्तर प्रदेश में बनते हैं. यूपी सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा, जिसके लिए एक बड़ी फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है. डिफेंस सेक्टर में भी यूपी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रूस के सहयोग से AK-203 राइफल का उत्पादन जल्द शुरू होगा और डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल सहित कई अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने निवेशकों से यूपी में निवेश और मैन्युफैक्चरिंग करने का आह्वान किया, क्योंकि यहाँ लाखों MSME का मजबूत नेटवर्क है. भारत सरकार और यूपी सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.