Cough Syrup Deaths: जहरीले कफ सिरप से छिंदवाड़ा में अबतक 21 बच्चों की मौत | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 08:50 AM (IST)
मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप मामले में नया अपडेट सामने आया है. आरोपी रंगनाथन गोविन्दन को आज छिंदवाड़ा कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसे कल चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था. वह विदेश भागने की तैयारी में था. इस मामले में जहरीले कफ सिरप से हुई मौतों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मध्य प्रदेश में 23 और राजस्थान में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. छिंदवाड़ा में एक और बच्चे की मौत के बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है, जबकि पूरे प्रदेश में यह संख्या 24 तक पहुंच गई है. याचिकाकर्ता ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. जीतन राम मांझी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपमानित होने से बचाने की अपील की है. बीजेपी ने कहा है कि सभी दलों को अधिक सीटों पर दावा करने का अधिकार है और सभी NDA के साथ रहेंगे. इस बीच, दिल्ली में बीजेपी नेता नित्यानंद राय और चिराग पासवान के बीच एक घंटे की सकारात्मक बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने बैठक को सफल बताया.