Tibet की आजादी के लिए 25 सालों से संघर्ष कर रहे Tenzin Tsundue क्यों कर रहे हिमालयी राज्यों का सफर?
ABP News Bureau | 19 Dec 2021 04:55 PM (IST)
Tenzin Tsundue एक लेखक हैं और 25 साल से तिब्बत की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गलवान में चीन की हिमाकत के बाद Tenzin जानना चाहते थे तिब्बत सीमा से सटे भारतीय राज्यों में रह रहे लोगों पर क्या असर पड़ा है.