हटाए गए अयोध्या के DM Nitish Kumar, महंत Raju Das से हो चुका है विवाद | UP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Jul 2024 09:33 AM (IST)
हटाए गए अयोध्या के DM Nitish Kumar, महंत Raju Das से हो चुका है विवाद | UP News उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट पर बीजेपी को हार मिली थी. अयोध्या में हुई बीजेपी की हार को लेकर समीक्षा का दौरा अब भी जारी है. वहीं अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की तीखी नोक झोंक हो गई. इस दौरान योगी सरकार के दो मंत्री भी वहां मौजूद थे. वहीं महंत और डीएम के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद महंत राजूदास के गनर को हटा दिया गया. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के गनर हटाए जाने पर सियासी पारा चढ़ गया.