Tejashwi Yadav Interview: जन विश्वास यात्रा में लोगों से आपको कैसा Response मिल रहा है? | Bihar News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Feb 2024 08:17 AM (IST)
सरकार छोड़ने के बाद पहले इंटरव्यू में तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 17 महीने में अपना एजेंडा लागू किया..उन्होंने कहा कि 2024 में ही JDU समाप्त हो जाएगी..बिहार में असली लड़ाई BJP और RJD में है. बीजेपी पर अटैक करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो पहले वॉशिंग मशीन पार्टी थी, लेकिन अब डस्टबिन पार्टी हो गई है. देखिए..तेजस्वी यादव का Exclusive इंटरव्यू.