Amritpal Singh की पूरी कहानी, 'दुबई का ड्राइवर' कैसे बना खालिस्तानी एजेंडे का चेहरा, देखिए
ABP News Bureau | 26 Feb 2023 07:38 AM (IST)
तारीख का तजुर्बा सबसे बड़ी तालीम होता है.. पर पाकिस्तान के मामले में ये बातें बेमानी हैं..लेकिन हमें तारीख से सबक लेकर समझना होगा.. क्योंकि एक लड़का खालिस्तान जुबान बोल रहा है...भिंडरावाले की तरह रहने और दिखने की कोशिश करता है..नफरती शब्द बोल रहा है..जो पिछले तीन दिनों से अचानक ही चर्चा के केंद्र में है...वो अमृतपाल सिंह सिर्फ 30 साल का है...और एक साल पहले तक दुबई में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था..