Sexual Harassment Case: 17 छात्राओं की शिकायत पर Swami Chaitanyanand फरार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 11:50 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने Swami Chaitanyanand Saraswati उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ़ 17 छात्राओं की शिकायत पर यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले में पांच एफआईआर दर्ज की हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्वामी ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजे और शारीरिक छेड़छाड़ की। पुलिस जांच में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने कोर्ट में बयान दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है। जांच के दौरान फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली वॉल्वो कार भी बरामद हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। एक अन्य मामले में गोविंद झा नामक तांत्रिक को डेढ़ साल तक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। "अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हें फैल कर दूंगा," यह आरोप छात्राओं ने पुलिस के सामने लगाया।