Sambhal Masjid Case: संभल जा रहे थे अजय राय, कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Dec 2024 01:05 PM (IST)
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिलने जाने वाला था. लेकिन अब नहीं जा पाएगा क्योंकि लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है. जिले में धारा 163 बीएनएसएस लागू होने का जिक्र नोटिस में किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है. अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो.