Saif Ali Khan Discharge: सैफ के हमलावर ने कबूला अपना गुनाह, पुलिस को बताया हमले का पूरा सच |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jan 2025 08:50 AM (IST)
सैफ अली खान पर हमले के केस में बड़ी खबर..देर रात आरोपी को सैफ के घर के पास ले जाया गया..सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर एक इमारत में जांच पड़ताल..4-5 मिनट रुकने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर लौटी.. बांद्रा पुलिस आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को बांद्रा लॉकअप से निकालकर सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई..सैफ के घर लेकर नही गई थी, वहां से कुछ ही दूरी पर भारती विला नामक इमारत में गई थी, वहां करीब 4 से 5 मिनट रुकने के बाद वापस आरोपी को लेकर आ गयी..बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मराठे अपनी टीम के साथ पूरी सुरक्षा में आरोपी को लेकर गए थे..